x

चेहरे के जरिए पहचान की सर्विस की टेस्टिंग कर रहा है UIDAI

Shortpedia

Content Team

UIDAI ने उनलोगो के लिए चेहरे के जरिए पहचान की सर्विस की टेस्टिंग कर रही है, जो लोग फिंगरप्रिंट देने में असमर्थ है. इस सिक्योरिटी फीचर को UIDAI 1 जुलाई 2018 को लागु करने वाली है. आधार डेटा के लिक होने की खबर आने के बाद आधार ऑटोरिटी ने वर्चुअल आईडी और लिमिटेड केवाईसी के सुविधा की शुरुआत की है. जो आधार को ज्यादा सुरक्षित रखने में मददगार है. इसके साथ ही अतिरिक्त सुरक्षा के लिए आधार में बायोमेट्रिक लॉक सिक्योरिटी लगा हुआ है.